यांगून, 29 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार की सरकार ने पश्चिमी तटीय राज्य रखाइन में साल 2012 से लगे आपातकाल को हटा लिया है। यह घोषणा मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से मंगलवार को हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रखाइन राज्य सरकार की ओर से सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे राज्य से आपातकाल हटा लिया गया है क्योंकि अब जान-माल के लिए कोई खतरा नहीं है।
यह घोषणा उस वक्त की गई है, जब कुछ ही दिनों में देश में एक नई सरकार कार्यभार संभालने जा रही है। म्यांमार की सरकार ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए 10 जून, 2012 में आपातकाल लागू कर दिया था।