मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए मुंबई पहुंची। भारत को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच यहीं खेलना है।
टीम सोमवार दोपहर टीम मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची।
टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, रविन्द्र जडेजा, विराट कोहली, धौनी, पवन नेगी, जसप्रीत बुमराह, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना के साथ टीम का सहयोगी स्टाफ मुंबई पहुंचा।
2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और रविवार को करो या मरो मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टीम के लिए विराट कोहली अभी तक संकटमोचक साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए चार मैचों में 184 रन बनाए हैं।
पहला सेमीफाइनल बुधवार को नई दिल्ली में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।