झाबुआ, 28 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बारातियों से भरे एक ट्रक में बिजली के तार के टकराने से करंट फैल गया, जिससे 12 यात्री झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेघनगर थाना क्षेत्र के छोटा घोसलिया गांव से फुलेड़ी टक से बारात जा रही थी। ट्रक में 80 से ज्यादा लोग सवार थे, तभी नवापाड़ा गांव के करीब सड़क के ऊपर से गुजरे एक तार से ट्रक का हिस्सा स्पर्श कर गया, जिससे ट्रक के कुछ हिस्से में करंट फैल गया। ट्रक में सवार बाराती एक-एक कर कूदने लगे। चालक ने ट्रक को पीछे कर करंट को ज्यादा फैलने से रोका।
थांदला क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) नाहर सिंह रावत ने आईएएनएस को बताया कि करंट लगने से 12 बाराती झुलसे हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें झाबुआ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नौ बारातियों का मेघनगर के अस्पताल में उपचार चल रहा है।