हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। आंदोलनरत विद्यार्थियों से वार्ता के लिए हैदरबाद विश्वविद्यालय ने एक समिति का गठन किया है।
प्रभारी कुलसचिव एम.सुधाकर की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वार्ता के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है।
अधिसूचना में कहा गया है कि विद्यार्थियों ने जो मांगें विश्वविद्यालय के समक्ष प्रस्तुत की है, उनमें जो वार्ता योग्य हैं उन पर समिति विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी।
समिति में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर हैं। यह समिति वार्ता शुरू होने से पहले सामाजिक न्याय संयुक्त कार्रवाई समिति और छात्र संघ को सूचित करेगी कि वे मौजूदा गतिरोध तोड़ने के लिए बातचीत शुरू करने हेतु अपने दो-दो प्रतिनिधि नामित करें।
कुलसचिव ने कहा कि समिति छह सप्ताह के भीतर अपनी रपट सौंपेगी।