इस शहर में तिब्बतियों की तादाद काफी अधिक है। इस शहर के बारे में सन् 1933 में ब्रिटिश लेखक जेम्स हिल्टन ने अपने उपन्यास ‘लॉस्ट होराइजन’ में लिखा था, जिसके बाद यह बेहद मशहूर हो गया।
जनवरी 2014 में एक इलेक्ट्रिक हीटर में लगी आग ने शहर की 343 इमारतों को खाक कर दिया। इस दौरान शहर की लगभग 20 फीसदी इमारत आग की भेंट चढ़ गईं।
मरम्मत के काम में लगे प्रभारी अधिकारी ने कहा कि लगभग 15 फीसदी मकानों व दुकानों को खोला जा सका है।
मार्च महीने के मध्य तक 90 करोड़ युआन (लगभग 13.7 करोड़ डॉलर) खर्च हो चुका था। मरम्मत का कुल बजट 1.2 अरब युआन है।