नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक आईएसआई अधिकारी सहित पाकिस्तानी जांच दल को पठानकोट हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की जांच की इजाजत देकर पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंक को शरण दे रहा है। केजरीवाल ने सवाल किया कि पाकिस्तान के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों को उस बात की जांच की इजाजत कैसे दी जा रही है, जो उनके द्वारा ही प्रायोजित है।
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, “हम कह रहे थे कि आईएसआई(पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) इसके लिए जिम्मेदार है और यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंक था। क्या यह बात बदल गई है?”
उन्होंने कहा, “अब तक पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने के लिए दोषी माना जा रहा था। भारत में आतंकवादियों को आईएसआई ने ही भेजा था और अब उसे ही आतंकवादी हमले की जांच की इजाजत दी जा रही है।”
आप नेता ने कहा, “इसके विपरीत होना चाहिए था। भारतीय एजेंसियों को जांच के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए था। लेकिन, यहां उल्टा ही हो रहा है और मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
केजरीवाल ने कहा, “हम इस कदम के पीछे का कारण नहीं जानते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी कारण पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं। “
पाकिस्तान का एक दल दो जनवरी को पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आया हुआ है। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों को जिम्मदार ठहराया था। हमले में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और सभी आतंकवादी भी मारे गए थे।