पणजी, 28 मार्च (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत आक्रामक रुख अपना रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद केवल बातचीत और विश्वास बहाली के उपायों से ही सुलझेगा।
पर्रिकर यहां आयोजित रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने आए थे, जहां उन्होंने प्रदर्शनी से अलग संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब दिया और कहा, “हमारी आक्रामकता में वृद्धि हुई है। लेकिन हम इस समस्या को केवल बातचीत से हल कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हॉट लाइन स्थापित की जानी चाहिए।
पर्रिकर ने कहा कि एलएसी पर लगातार आक्रमकता का मुख्य कारण दोनों देशों की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों की पहचान में अस्पष्टता का होना है। यह विवाद खासतौर से सीमा के उत्तरी हिस्सों में है।