बेंगलुरु, 28 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 रनों से हरा दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली थी। डेन वान निकेरक (24) और तृषा चेटी (26) ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी संभल नहीं पाई और श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के सामने लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
50 के कुल स्कोर पर वान निकेरक पवेलियन लौट गईं। इसी स्कोर पर टीम की कप्तान मिगनोन डू प्रीज भी बिना खाता खोले आउट हो गईं। चेटी भी 52 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटीं। 84 के कुल स्कोर पर टीम अपने छह बल्लेबाज गंवा चुकी थी।
इसके बाद शेल ट्रयॉन (11) और सुने लुस (नाबाद 10) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं।
श्रीलंका की तरफ से सुगंदिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा अटपट्टू जयागानी और इशानी कौशल्या ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हईं।
इससे पहले श्रीलंका ने कप्तान जयागानी (52) के अर्धशतक की बदौलत 114 का स्कोर खड़ा किया। उनके अवाला कोई और बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सकीं। जयागानी को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।