ब्रसेल्स, 26 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम के अधिकारियों ने ब्रसेल्स में हवाईअड्डे पर हमला करने वाले एक फिदायीन की पहचान नाजिम लाचरोई के रूप में की है और बताया कि उसका डीएनए पेरिस हमले के घटनास्थल पर पाया गया।
यह खबर ऐसे समय में आई है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को हुए हमलों के सिलसिले में तीन लोगों को ब्रसेल्स से गिरफ्तार किया। इस हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेल्जियम के अभियोजकों ने बताया कि गिरफ्तारियां गुरुवार को पेरिस में हुई छापेमारी से संबद्ध थीं, जहां हमले की साजिश नाकाम कर दी गई। अन्य संदिग्धों को भी बेल्जियम, जर्मनी तथा फ्रांस से गिरफ्तार किया गया।
ब्रसेल्स हमला पेरिस में पिछले साल 13 नवंबर को हुए हमलों के संदिग्ध सालेह अब्देसलाम की यहां हुई गिरफ्तारी के कुछ दिन हुआ।
बेल्जियम के न्याय मंत्री कोए गीन्स ने शुक्रवार को बताया कि अब्देसलाम ने हालांकि शुरू में जांचकर्ताओं से सहयोग करने की बात कही थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा, “संघीय अभियोजक ने मुझे बताया है कि ब्रसेल्स के जेवेंतन हवाईअड्डे तथा ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले के बाद से अब्देसलाम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।”
इस तरह की रिपोर्ट भी आ रही है कि मेकलेन की पुलिस दिसंबर 2015 में ब्रसेल्स के अपने सहकर्मियों को महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने में नाकाम रही, जिससे वे अब्देसलाम तक पहुंच सकते थे।
स्थानीय पुलिस पुलिस प्रमुख य्वेस बोगाएर्ट्स ने हालांकि बचाव में कहा कि सूचना जानबूझकर नहीं रोकी गई।
गौरलतब है कि ब्रसेल्स और पेरिस में हुए हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। ब्रसेल्स हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि पेरिस हमले में 130 लोगों की जान गई थी।