इस्लामाबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान व ईरान ने व्यापार, अर्थव्यवस्था व ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अपने संकल्प को फिर दोहराया है।
‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार शाम राजधानी इस्लामाबाद में वार्ता के बाद संवाददाताओं को इस बारे में बताया।
नवाज ने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संपर्क सुगम बनाने के लिए दो नए सीमा क्रॉसिंग प्वाइंट खोलने का फैसला किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिरिक्त क्रॉसिंग प्वाइंट खोलने से यात्रा में लगने वाला समय घटेगा और ये क्षेत्र के आर्थिक एकीकरण की दिशा में योगदान देंगे।
नवाज ने यह भी कहा कि ‘दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।’
वहीं, ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि दोनों देशों ने ग्वादर बंदरगाह (पाकिस्तान) और चाबहार बंदरगाह (ईरान) के बीच बेहतर कनेक्टिवटी और रिश्तों में नजदीकियां लाने की संभावनाओं की पड़ताल की है।
रूहानी ने कहा कि ‘पाकिस्तान की हिफाजत हमारी हिफाजत है और हमारी हिफाजत पाकिस्तान की हिफाजत है। दोनों देशों को सीमाओं को और अधिक सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाने के लिए हाथ मिलाने होंगे।”