ढाका, 26 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश शनिवार को 45वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन पाकिस्तान के दमन से मुक्ति पाकर बांग्लादेश एक स्वतंत्र एवं संप्रभु देश के रूप में सामने आया था।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के लोग मुक्ति संग्राम में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि देंगे।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद तथा प्रधानमंत्री शेख हसीना सावर स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
हामिद ने देश में तथा बाहर रह रहे बंगालियों को दिए अपने बधाई संदेश में कहा, “हमें स्वतंत्रता के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। सांप्रदायिक सौहार्द हमारी परंपरा रही है। इसलिए हमें लोकतांत्रिक बहुलतावाद में धर्य और संयम रखने तथा दूसरों के विचारों को सम्मान देने की जरूरत है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के लोग उग्रवाद और आतंकवाद सहित किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने संदेश के जरिये करीब 30 लाख शहीदों तथा दो लाख महिलाओं को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें मुक्ति संग्राम के दौरान तमाम पीड़ा झेलनी पड़ी।
हसीना ने अपने संदेश में कहा, “लाखों लोगों के बलिदान से मिली स्वतंत्रता इस बांग्ला राष्ट्र की बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि सार्थक बनी रहे, इसके लिए आवश्यक है कि सभी को महान मुक्ति संग्राम के बारे में जानकारी हो और लोगों में स्वतंत्रता को लेकर सच्ची भावना हो। इतिहास को पीढ़ी दर पीढ़ी बताया जाना चाहिए।”
बांग्लादेश को 25 मार्च, 1971 को पाकिस्तान से आजादी मिली थी।