नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम में सात रैलियां होनी हैं। शनिवार को वह पांच और रविवार को दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बयान में कहा, “मोदी तिनसुकिया, मजुली, बीहपुरिया, बोकाखत तथा जोरहट में रैलियां करेंगे।”
तिनसुकिया में प्रधानमंत्री की सभा शुरू हो चुकी है।
प्रधानमंत्री 27 मार्च को रंगापारा तथा करीमगंज में रैलियां संबोधित करने वाले हैं।
राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल मजुली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
असम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार अप्रैल और 11 अप्रैल को होंगे।
भाजपा राज्य के 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 91 में चुनाव लड़ रही है, जबकि 24 सीटें इसने अपने साझीदार असम गण परिषद के लिए और शेष बोडो पीपुल्स फ्रंट तथा अन्य छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं।