सिडनी, 23 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में गुरुवार को आहूत हवाईअड्डा हड़ताल वापस ले ली गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने हड़ताल की घोषणा करने वाले सीमा सुरक्षा बल और हवाईअड्डा सुरक्षा कर्मियों से आग्रह किया कि ब्रसेल्स में आतंकवादी हमले को देखते हुए वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को चैनल-7 से कहा, “हम उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि अपनी औद्योगिक कार्रवाई पर पुनर्विचार करें और काम पर मौजूद रहें तथा सरकार के साथ अपनी शिकायतों और असहमतियों को अलग तरीके से जाहिर करें।”
कम्युनिटी एंड पब्लिक सेक्टर यूयनियन (सीपीएसयू) के राष्ट्रीय सचिव नडाइन फ्लड ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि संघ हड़ताल वापस लेने के टर्नबुल के आग्रह को स्वीकार करता है और ब्रसेल्स हमले के बाद यात्रियों की चिंता का समझता है।
फ्लड ने कहा, “हमारे सदस्य कभी ऐसी औद्योगिक कार्रवाई नहीं करेंगे, जिससे अभी या कभी आस्ट्रेलिया की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।”
सरकार के साथ वेतन और सेवा शर्तो पर वार्ता असफल होने के बाद हड़ताल की घोषणा की गई थी।