हवाना, 23 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन-दिवसीय ऐतिहासिक क्यूबा दौरा मंगलवार को संपन्न हो गया।
क्यूबा के राष्ट्रपति रॉल कास्त्रो ने ओबामा को जोस मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदा किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति को ले जाने वाला विशेष विमान ‘एयर फोर्स वन’ मंगलवार शाम ओबामा, उनकी पत्नी व अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा तथा उनकी दोनों बेटियों मालिया और साशा को लेकर रवाना हुआ।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा यहां से अर्जेटीना के लिए रवाना हुए हैं।
ओबामा की क्यूबा यात्रा कई मायने में ऐतिहासिक रही। वह 1928 के बाद पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने पद पर रहते हुए इस द्वीप देश की यात्रा की।
अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल हवाना के लैटिनोअमेरिकानो स्टेडियम से हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां दोनों राष्ट्रपतियों ने क्यूबा की राष्ट्रीय टीम और एमएलबी थांपा बे रेज (अमेरिकी बेसबॉल टीम) के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबले का आनंद लिया।
इस मुकाबले से पहले सभी दर्शकों ने ओबामा का जोरदार स्वागत किया, जिसमें एमएलबी थांपा बे रेज ने 4-1 से जीत हासिल की।
ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुकाबले से पहले सभी ने एक मिनट का मौन रखा। मंगलवार को हुए इस हमले में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए हैं।
आतंकवादी संगठन (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ओबामा और कास्त्रो ने ब्रसेल्स हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।