सियोल, 23 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे के सरकारी आवास ‘ब्लू हाउस’ पर हमले की धमकी दी।
उत्तर कोरिया की वेबसाइट ‘यूरिमिनजोकीरि’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में कोरिया के शांतिपूर्ण एकीकरण की नॉर्थ कमेटी ने कहा, “इस पल से ही उत्तर कोरिया की सेना व क्रांतिकारी ताकतें अमेरिका को जड़ से उखाड़ फेंकने और पार्क का अनुकरण करने वालों के खिलाफ जवाबी जंग तेज कर देगा।”
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, कमेटी ने चेताया कि यह हालांकि पूर्व में भी ऐसी धमकी दी जा चुकी हैं, लेकिन यह धमकी हवा-हवाई नहीं है।
उसने दक्षिण कोरियाई क्षेत्र में मार्च की शुरुआत से चल रहे अमेरिका व दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास की ओर इशारा करते हुए यह भी चेताया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के उकसावों के चलते अब उत्तर कोरिया का सब्र जवाब दे रहा है। यह युद्धाभ्यास अप्रैल के आखिर तक चलेगा।