डबलिन, 23 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड की सरकार ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे ‘कायराना कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि यह एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खतरे को दर्शाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड की सरकार ने एक बयान में कहा, “इस तरह की क्रूरता को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता। हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”
बयान में कहा गया है, “इस तरह की हिंसक घटनाएं लोकतांत्रिक तरीके से जिए जाने वाले जीवन मूल्यों पर हमला है, जैसा कि आयरलैंड में हम जीते हैं और जिसे हम यूरोपीय साझेदारों के साथ साझा करते हैं।”
बयान में यह भी कहा गया है कि फिलहाल इस हमले में किसी आयरिश नागरिक के मरने की सूचना नहीं है। आयरलैंड का प्रशासन और विदेश विभाग ब्रसेल्स प्रशासन के संपर्क में है।
ब्रसेल्स में मंगलवार को हवाईअड्डे पर हुए दो विस्फोटों और एक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।