अंकारा, 23 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की में मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर सहित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को सीरिया की सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने बताया कि ये आईएस आतंकवादी सीरिया की सीमा पर स्थित गाजियांटेप प्रांत से गिरफ्तार किए गए। ये लोग अवैध रूप से तुर्की में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बताया गया कि इनमें मौजूद एक आत्मघाती हमलावर स्वयं को उड़ाने की तैयारी में था।
उल्लेखनीय है कि मध्य इस्तांबुल में शनिवार को एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोग मारे गए थे और अन्य 36 लोग घायल हुए थे। यह तुर्की में पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक चौथा बड़ा विस्फोट है।