मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा का कहना है कि शरीर का साथ न देना और काम की कमी अक्सर लोगों को रिटायर कर देती है। उन्होंने कहा कि फिल्मजगत में कोई भी कलाकार मर्जी से रिटायर नहीं होता।
प्रेम चोपड़ा ने यह बात अपनी फिल्म ‘उड़नछू’ की पहली झलक के लांच पर कही। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि 80 साल की उम्र में भी आप कैसे काम कर पा रहे हैं?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है। मुझे जब तक काम मिलता रहेगा और जब तक मुझमें हिम्मत है, मैं काम करता रहूंगा। फिल्मजगत में ऐसा कोई भी कलाकार या कोई भी तकनीशियन नहीं है, जो मर्जी से रिटायर होना चाहेगा।”
प्रेम ने कहा, “रिटायर होने की केवल दो वजह होती हैं-पहली उनका शरीर उनका साथ नहीं देता, इसलिए वे काम करने लायक नहीं रह जाते। दिलीप कुमार, शशि कपूर और शम्मी कपूर जैसे हमारे बड़े-बड़े कलाकार ऐसे ही हैं, जिनका शरीर ने साथ नहीं दिया और इसलिए उन्होंने काम करना बंद कर दिया।”
हिंदी सिनेजगत के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक प्रेम चोपड़ा ने 1960 के दशक से असंख्य फिल्मों में काम किया। वह ‘आई लव न्यूयॉर्क’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी हालिया फिल्मों में नजर आए हैं।