शहर के अंदर चीतल का शावक मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गास है। वहीं शावक कहां से आया इस बात की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में मृत चीतल को नया रायपुर पर नवनिर्मित जंगल सफारी का होना आंका जा रहा है।
रायपुर रेंजर एसके सिन्हा ने बताया कि चीतल के शावक की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना सोमवार शाम पुलिस के द्वारा दी गई। पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर शावक का शव सौंप दिया है। नंदनवन में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि शावक जंगल सफारी से भागा है, या कहीं और का था।