नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एसी और गैर एसी बसों और क्लस्टर योजना के तहत चलने वाली बसों में शारीरिक रूप से नि:शक्तों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “(राज्य) मंत्रिमंडल ने मंगलवार को नि:शक्तता अधिनियम के अनुरूप डीटीसी के सभी मार्गो पर डीटीसी की एसी, गैर-एसी और क्लस्टर योजना की बसों में किसी भी प्रकार की निशक्तता से प्रभावित व्यक्तियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा को मंजूरी दे दी।”
दिल्ली में चल रही 6,055 बसों में से 1,275 एसी बसें हैं। कुल बसों में से 4,555 डीटीसी और 1,500 क्लस्टर योजना की बसें हैं। अभी तक नि:शक्तों को सिर्फ गैर-एसी बसों के लिए ही पास दिए जाते थे।