नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यरत एनजीओ द लिव लव लॉफ फाउंडेशन ने ‘यू आर नॉट लोन’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, जिसका मकसद हाईस्कूल के छात्रों और शिक्षकों को तनाव, बेचैनी और अवसाद से मुक्ति के बारे में प्रशिक्षित करना है।
द लिव लव लॉफ फाउंडेशन की स्थापना एक्टर दीपिका पादुकोण ने जून, 2015 में की थी।
फाउंडेशन का मुख्य कार्यक्रम 23 मार्च को दीपिका पादुकोण के स्कूल सोफिया हाईस्कूल में होगी। वर्ष 2016-17 के दौरान 500 स्कूलों में ऐसा आयोजन करने का लक्ष्य है।
दीपिका पादुकोण ने कहा, “हमारा मानना है कि नौजवानों में भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य की गड़बड़ियों को रोकने की शुरुआत स्कूल से ही की जा सकती है। हमें उम्मीद है कि हम स्कूलों के प्रबंधन के साथ मिल कर उनके संस्थानों में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस बढ़ा सकेंगे।”
फाउंडेशन देश के अन्य स्कूलों से फ्री प्रोग्राम के लिए आवेदन भी मंगवा रही है, जिसके तहत फाउंडेशन स्टाफ के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।