सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स में हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ निश्चित एजेंडों के लिए गलत नीतियों व आतंकवाद के वित्तपोषण के परिणाम स्वरूप यूरोपीय शहर में हमला हुआ।
सीरिया में पश्चिमी देशों द्वारा आतंकवाद को प्रश्रय देने के आरोप की ओर इशारा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि ब्रसेल्स, पेरिस या कहीं भी आतंकवादी हमला यह याद दिलाता है कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती।
सीरिया सरकार आतंकवादियों को प्रश्रय देनेवालों के खिलाफ यूरोप को नतीजे भुगतने की बार-बार चेतावनी देती रही है।
इस बीच, मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद को कुचलने के हर संभव प्रयास तथा सीरिया में जेहादी समूहों को घुसने से रोकने की अपील की है।