जम्मू । बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा शुरू होने में अब बारह दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जम्मू के होटल व्यवसायी भी शिवभक्तों के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए जम्मू के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवाने पर 30 फीसद और मौके पर 20 फीसद छूट मिलेगी।
ऑल जम्मू होटल एंड लॉज एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है। एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत खजुरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रद्धालुओं विशेष छूट देने पर सहमति बनी। फैसला लिया गया कि सभी होटलों में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा प्रबंध करने के साथ उनका यात्रा पंजीकरण करवाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
यात्रा आरंभ होने से पहले ही बाबा बर्फानी के पिघलने की खबरों से होटल व्यवसायी चिंतित है। उन्हें डर है कि इससे कहीं यात्रियों की संख्या में कमी न आए। इसलिए श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए कुछ अन्य लाभ देने पर भी विचार किया जा रहा है।
एसोसिएशन जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को टूर एंड ट्रेवल की जानकारी देने के लिए होटलों में ही निशुल्क काउंटर लगाएगा। इन काउंटर पर श्रद्धालुओं को जम्मू के अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी और उपलब्ध यातायात के साधनों की जानकारी दी जाएगी।