मोहाली (पंजाब), 22 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने मार्टिन गुपटिल के शानदार 80 रनों की मदद से सम्मानजनक योग हासिल किया। कीवी टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन बनाए। गुपटिल ने 48 गेंदों का सामना कर 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
गुपटिल और कप्तान केन विलियमसन (17) ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 62 रन जोड़े। विलियमसन ने 21 गेंदों पर एक चौका लगाया।
कोलिन मुनरो (7) कुछ खास नहीं कर सके लेकिन कोरी एंडरसन ने 21 रनों की तेज पारी खेली। कोरी ने 14 गेंदों पर तीन चौके लगाए। कोरी का विकेट 132 के कुल योग पर गिरा।
उससे पहले हालांकि गुपटिल आउट हुए थे। उनका विकेट 127 के कुल योग पर गिरा था।
इसके बाद रॉस टेलर (नाबाद 36) और ल्यूक रोंची (11) ने तेजी से खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 164 रनों तक पहुंचाया।
रोंची ने सात गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया। टेलर ने 23 गेदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद इरफान ने एक सफलता हासिल की।
कीवी टीम अपने अब तक के दो मैच जीत चुकी है। तीसरी जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। इस टीम ने पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था।
दूसरी ओर, पाकिस्तान को एक जीत और एक हार मिली है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे भारत के हाथों हार मिली थी। एक और हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी।