बेंगलुरू, 22 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम अपने पड़ोसी को हल्के में नहीं लेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर शानदार वापसी की।
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी है। भारत को अपना अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। जिसके बाद वह 27 मार्च को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
नेहरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बांग्लादेश पिछले दो-तीन साल से अच्छी क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने जिस तरह अपने खेल को सुधारा है, वह काबिलेतारीफ है। हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे। अगर हमें उन्हें हराना है तो अपनी क्षमता से खेलना होगा।”
नेहरा ने कहा, “टीम का माहौल अच्छा है। हम पिछले दो-तीन महीनों से जिस तरह से खेल रहे हैं उससे हम संतुष्ट हैं। उम्मीद है हम आगे भी ऐसा खेल जारी रखेंगे। हमारे पास जिस तरह की टीम है अगर हमने उसके मुताबिक खेला तो हम निश्चित ही मैच जीत जाएंगे।”
टीम के अनुभवी गेंदबाज नेहरा ने कहा कि उन्हें टीम के युवा गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव बांटना अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा, “मुझे यह अच्छा लगता है। मेरा काम अहम है। मुझे अपने 16-17 साल के अनुभव को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद समी और भुवनेश्वर कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने में मजा आता है।”
नेहरा ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की तारीफ भी की।
नेहरा ने कहा, “बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल, मुस्ताफिजुर रहमान जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी टीम से कई अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं और वह इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा हैं।”
उन्होंने कहा, “टी-20 सभी टीमों के लिए अच्छा है। जिस तरह से क्रिकेट विश्व स्तर पर पहुंच रहा है उससे हर टीम को फायदा हो रहा है।”