Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ब्रसेल्स हमलों में 2 कर्मचारी घायल : जेट एयरवेज (लीड-3) | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ब्रसेल्स हमलों में 2 कर्मचारी घायल : जेट एयरवेज (लीड-3)

ब्रसेल्स हमलों में 2 कर्मचारी घायल : जेट एयरवेज (लीड-3)

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि ब्रसेल्स के जावेंतेम हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह हुए दोहरे विस्फोट में उसके दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

जेट एयरवेज द्वारा अपने ठिकाने को ब्रसेल्स से हटाकर एम्सटर्डम करने की घोषणा के एक दिन बाद ये हमले हुए हैं।

एयरलाइन के मुताबिक, घायल दोनों कर्मचारियों का इलाज चल रहा है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, ब्रसेल्स हवाईअड्डा अधिकारियों द्वारा जेट एयरवेज के यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।”

बयान में कहा गया है, “हमारे ब्रसेल्स के कर्मचारी हवाईअड्डे के कर्मचारियों तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं, ताकि आव्रजन औपचारिकताओं को पूरी कर हवाईअड्डे से बाहर निकला जा सके।”

बयान के मुताबिक, “घटना के वक्त यात्रियों व कर्मचारियों को घेरे में ले लिया गया और उन्हें हवाईअड्डा टर्मिनल नहीं जाने दिया गया। जेट एयरवेज के यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।”

इससे पहले, एयरलाइन ने सूचना दी थी कि बम विस्फोट के मद्देनजर, उसने ब्रसेल्स जाने वाले और ब्रसेल्स से आनेवाले कई विमानों को रद्द कर दिया।

उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स हवाईअड्डा मंगलवार सुबह दोहरे बम विस्फोट से दहल उठा।

ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर दो बमों के विस्फोट के ठीक पहले भारत से दो विमान ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर पहुंचे थे। जेट एयरवेज का पहला विमान दिल्ली से, जबकि दूसरा विमान मुंबई से ब्रसेल्स पहुंचा था।

वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई से जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू228 सुबह 7.11 बजे (स्थानीय समयानुसार) ब्रसेल्स पहुंचा था, जबकि दूसरा विमान 9डब्ल्यू230 दिल्ली से सुबह 8.00 बजे (स्थानीय समयानुसार) पहुंचा था।

इस घटना में कई लोगों के घायल, जबकि 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। विस्फोट हवाईअड्डे के अलावा, एक मेट्रो स्टेशन पर भी हुआ है।

वर्तमान में, जेट एयरवेज मुंबई तथा दिल्ली से ब्रसेल्स के लिए रोजाना विमानों का संचालन करती है।

विस्फोट के बाद जावेंतेम हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले सभी विमान पड़ोसी हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। हवाईअड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

वहीं, सोमवार को एयरलाइन ने यूरोप में अपने अड्डे को ब्रसेल्स से एम्सटर्डम करने की घोषणा की थी और उसकी योजना नई दिल्ली व मुंबई से एम्सटर्डम के लिए रोजाना नॉन स्टॉप फ्लाइट के संचालन की है, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होनी है।

ब्रसेल्स हमलों में 2 कर्मचारी घायल : जेट एयरवेज (लीड-3) Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि ब्रसेल्स के जावेंतेम हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह हुए दोहरे विस्फोट में उसके दो कर्मचारी घायल हुए है नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि ब्रसेल्स के जावेंतेम हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह हुए दोहरे विस्फोट में उसके दो कर्मचारी घायल हुए है Rating:
scroll to top