मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.12 अंकों की तेजी के साथ 25,330.49 पर और निफ्टी 10.65 अंकों की तेजी के साथ 7,714.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.64 अंकों की बढ़त के साथ 25,331.01 पर खुला और 45.12 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 25,330.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,381.33 के ऊपरी और 25,083.70 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.29 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.28 फीसदी), टाटा स्टील (2.16 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.09 फीसदी) और एचडीएफसी (1.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.78 फीसदी), आईटीसी (2.03 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.83 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.02 फीसदी) और कोल इंडिया (0.77 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.70 अंकों की कमजोरी के साथ 7,695.55 पर खुला और 10.65 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 7,714.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,728.20 के ऊपरी और 7,643.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 54.59 अंकों की तेजी के साथ 10,498.83 पर और स्मॉलकैप 28.56 अंकों की तेजी के साथ 10,477.04 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.68 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.60 फीसदी), बिजली (1.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.19 फीसदी) और वाहन (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.18 फीसदी) और बैंकिंग (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,343 शेयरों में तेजी और 1,258 में गिरावट रही, जबकि 173 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।