नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार का पहला साल बेमिसाल उपलब्धियों वाला रहा।
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के उद्घाटन भाषण में जंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने पहले साल के शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और लोक परिवहन के क्षेत्रों में वहनीय एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देकर बहुत कुछ हासिल किया है।
उपराज्यपाल ने अपने भाषण में कहा, “सरकार ने दिल्ली के विभिन्न भागों में 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है। इनमें एक पीरागढ़ी इलाके में पहले से ही काम कर रहा है। दिल्ली सरकार सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा भी उपलब्ध करा रही है।”
अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने जनवरी में ऑड-इवन नीति का एक अनोखा विचार दिया, जिसे व्यापक स्तर पर स्वीकारा गया और जिसकी सराहना की गई। सरकार की योजना इसे 15 अप्रैल से फिर से लागू करने की है।”
उल्लेखनीय है कि जंग की केजरीवाल सरकार से कई मुद्दों पर अनबन रही है।
अपने संबोधन के बाद विधानसभा भवन से बाहर आते हुए उपराज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, “आज के दिन हम केवल उपलब्धियों को गिनते हैं। इसमें कुछ भी खास नहीं है। सरकार ने पिछले एक साल में कुछ अनोखी उपलब्धियां हासिल की हैं।”