वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा यात्रा से एक दिन पहले अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी)ने क्यूबा के लिए जीका अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने क्यूबा जाने वाले अपने देश के नागरिकों को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार सीडीसी ने शनिवार को तीसरे स्तर का दूसरा अलर्ट जारी किया जिसमें यह चेतावनी दी गई है कि अमेरिकी नागरिक अपने साथ कोई भी अनावश्यक सामान क्यूबा नहीं ले जाएं।
सीडीसी ने गर्भवती महिलाओं को क्यूबा जाने से साफ मना करते हुए कहा कि जीका वायरस एडीज मच्छर से फैलाता है। यह वायरस गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क पर बुरा असर डालता है। इससे माइक्रोसिफेली नामक बीमारी होने के साथ-साथ गर्भावस्था संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
सीडीसी की चेतावनी में अमेरिकी पर्यटकों को पूरी बांह की शर्ट पहनने के साथ-साथ कीट निवारक उपाय करने को भी कहा गया है ताकि उन्हें मच्छर नहीं काट सके।
अमेरिकी स्वास्थ्य संस्थान ने क्यूबा जाने वाले नागरिकों को वहां जहां तक संभव हो सेक्स नहीं करने की सलाह दी है, क्योंकि जीका वायरस पुरुष से महिला साथी में स्थानान्तरित हो सकता है, आवश्यक होने पर कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
क्यूबा में जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि होने के चार दिनों बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की क्यूबा यात्रा से एक दिन पहले अमेरिका ने यह अलर्ट जारी किया है। विदित हो कि 88 साल बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति क्यूबा की यात्रा कर रहा है।
ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिसेल ओबामा, दोनों बेटियां सासा और मालिया और सास मरियन शील्डस रॉबिन्सन भी जाएंगी। ओबामा रविवार को हवाना पहुंचेंगे और मंगलवार को ब्यूनस एरिज के लिए रवाना होने से पहले तक क्यूबा की राजधानी में कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि क्यूबा में अब तक ब्राजील और वेनेजुएला से आने वाले पांच लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है।