दुबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। दुबई की विमानन कंपनी फ्लाईदुबई के विमान की दुबई से रूस जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद कंपनी ने रविवार को कहा कि वह विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार को 20-20 हजार डॉलर का भुगतान करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि शनिवार की दुर्घटना के बाद मृतकों की पहचान करना और उनके प्रभावितों से संपर्क करना तथा प्रभावितों को तत्काल सहायता देना उसकी प्राथमिकता होगी।
कंपनी ने कहा, “फ्लाईदुबई इसके अतिरिक्त एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रति यात्री परिवारों को 20-20 हजार डॉलर का भुगतान करेगी। यह भुगतान हमारी सेवा शर्तो के अनुरूप होगा।”
फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 981 शनिवार को दुबई से रूस जा रही थी, जब रोस्तोव-ऑन-डॉन हवाईअड्डे पर उतरने की दूसरी कोशिश में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी घैत-अल-घत ने शनिवार को कहा, “हम जांच का उच्चतम मानक सुनिश्चित करेंगे। हम मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ गहरी सहानुभूति रखते हैं।”
विमान में 55 यात्री और चालक दल के सात सदस्य थे, जिनमें चार बच्चे भी थे। यात्रियों में 44 रूसी, आठ यूक्रेन वासी, दो भारतीय और एक उजबेकिस्तान के थे।
दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।