इस्लामाबाद, 20 मार्च (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रतिष्ठित हॉल में पहली बार एक संगीत कार्यक्रम के साथ 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाएगा।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के लिए पाकिस्तान मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाली गायक उस्ताद राहत फतेह अला खान अपनी प्रस्तुति देंगे।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने कहा, इस कार्यक्रम का नाम ‘सूफी नाइट : म्यूजिक ऑफ पीस’ है। इस कार्यक्रम का उद्देय पाकिस्तान की सौम्य छवि और समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा, “सार्वजनिक कूटनीति दिल और दिमाग को जीतने का सबसे प्रभावी तरीका है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है।”