रियो डी जेनेरियो, 19 मार्च (आईएएनएस)। नौकायन के अंतर्राष्ट्रीय शासी संगठन वर्ल्ड सेलिंग ने कहा है कि वह इस वर्ष रियो के गुआनबारा खाड़ी में ओलम्पिक की नौका दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों से संतुष्ट हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेबसाइट ‘रियो2016 डॉट कॉम’ में जारी ‘वर्ल्ड सेलिंग’ के बयान के मुताबिक, रियो 2016 में इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे नाविकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है और हम सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से इस प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहते हैं।
‘वर्ल्ड सेलिंग’ के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का शहर में चार-दिवसीय दौरा पूरा हो चुका है, जहां वे इस बात से आश्वस्त हैं कि गुआनबारा खाड़ी के पानी से एथलीटों को कोई खतरा नहीं होगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेबोज्सा निकोलिक ने कहा कि वह खेलों से पहले आयोजकों के कार्यो से संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि वह पानी के जांच के आंकड़ों पर नजर बनाए रखेंगे और नाविकों को भी स्वास्थ्य संबंधी मामलों के बारे में शिक्षित करेंगे।
रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्तर तक ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा।