मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गुना में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना से लेकर गुना तक नया औद्योगिक गलियारा बनाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे क्षेत्र में बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे स्थापित होंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होने से गाँव में भी कुटीर उद्योग स्थापित हो सकेंगे। श्री चौहान आज गुना में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को भरपेट भोजन, हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने के संकल्प को पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार देश में पहली ऐसी सरकार है जिसने किसानों का गेहूँ 1500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदकर गरीब जनता को एक रुपये किलो गेहूँ, 2 रुपये किलो चावल और एक रुपये किलो आयोडीनयुक्त नमक देने का कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को अब प्रतिमाह बिजली बिल भरने की आवश्यकता नहीं है। साल में 1200 रुपये प्रति हार्स-पॉवर के मान से बिजली बिल का भुगतान दो आसान किश्त में करना होगा। श्री चौहान ने कहा कि ऐसे उपभोक्ता, जिनके 28 फरवरी, 2013 के पहले के बकाया बिल हैं, उनके सरचार्ज की शत-प्रतिशत राशि माफ की जायेगी। बिल की मूल राशि का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा और 50 प्रतिशत उपभोक्ता को भरना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण प्रदाय किया जा रहा है। श्री चौहान ने विभिन्न वर्ग के उत्थान के लिये संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल ज्योति अभियान के तहत 22 हजार करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में नये पॉवर प्रोजेक्ट प्रायवेट सेक्टर में लिये जा रहे हैं। इससे प्रदेश में बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं के साथ-साथ खेती के लिये भी पर्याप्त बिजली मिलेगी।
श्री चौहान ने कहा कि देश के बाहर श्रीलंका में वह स्थान, जहाँ सीता माँ ने अग्नि-परीक्षा दी थी, उस स्थान पर माता का एक भव्य मंदिर भी बनाया जायेगा। इस संबंध में श्रीलंका सरकार से भी चर्चा की जा चुकी है।
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अटल ज्योति अभियान से 53 हजार गाँव में शहरों के बराबर 24 घंटे बिजली प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017-18 तक साढ़े 17 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। आने वाले वर्ष 2018 में बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ने से राज्य अन्य राज्यों को भी बिजली देने की स्थिति में होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को बिजली कटौती के कलंक से मुक्त कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम को सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष गुना श्री सुमेर सिंह गढ़ा, विधायक सर्वश्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, लड्डूराम कोरी, राव देशराज सिंह, जिला पंचायत अशोकनगर अध्यक्ष श्री मल्कीत सिंह संधु सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।