जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा नजदीक आते ही प्रशासन ने प्रबंधों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सरकार ने साधुओं के ठहरने और उनके लंगर के लिए विशेष व्यवस्था की है।
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से हजारों साधु हर वर्ष दर्शनों के लिए आते हैं। अक्सर सरकार द्वारा उचित प्रबंध न होने के कारण कई बार साधु प्रदर्शन करने के लिए भी विवश हो जाते हैं। इस बार सरकार ने साधुओं के लिए दो मंदिरों में विशेष व्यवस्था की है। यात्रा में आने वाले यह साधु पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर और परेड स्थित गीता मंदिर में रहेंगे। वहीं, इन मंदिरों में ही प्रबंधन साधुओं के लिए यात्रा के दौरान लंगर की भी व्यवस्था करते हैं ताकि किसी को परेशानी न हो। यही नहीं साधुओं का पंजीकरण भी मंदिर में जाकर ही होगा और इसका जिम्मा पुलिस के हवाले है। पंजीकरण करवाने वाले साधुओं को यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर से एसआरटीसी की बसों में ले जाया जाएगा। सरकार सभी साधुओं को निशुल्क ही यात्रा के लिए भेजेगी। साधुओं को पारंपरिक पहलगाम रूट से ही यात्रा के लिए भेजा जाएगा। डिवीजनल कमिश्नर जम्मू प्रदीप गुप्ता ने इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं।
गौरतलब है कि श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू हो रही है।