मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों का बुनियादी हक़ है। राज्य सरकार ने आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाएँ बनायी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ भोपाल केयर अस्पताल के नव-निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल निःशुल्क दवाई वितरण योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना जैसी योजनाएँ बनायी गयी हैं। स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना सेवा का माध्यम है। इस कार्य में निजी क्षेत्र भी भागीदारी करे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल के भवन के उद्घाटन के बाद वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर डॉ. एच.एस. त्रिवेदी, डॉ. एम.पी. मिश्रा, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष द्वय डॉ. अजय शंकर मेहता और श्री प्रदीप पाण्डे तथा डॉ. सरिता मेहता उपस्थित थीं।