Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 निष्पक्षता, धैर्य, उत्साह और निर्विकारता सात्विक कार्यकर्ता के गुण | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » धर्मंपथ » निष्पक्षता, धैर्य, उत्साह और निर्विकारता सात्विक कार्यकर्ता के गुण

निष्पक्षता, धैर्य, उत्साह और निर्विकारता सात्विक कार्यकर्ता के गुण

cm-police-trainingअधिकारी का कार्यकाल ऐसा होना चाहिये कि वर्षों बाद भी समाज याद करे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एकीकृत पुलिस प्रशिक्षण संस्थान भौंरी का लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है अधिकारी का कार्यकाल ऐसा होना चाहिये कि सेवानिवृत्ति के वर्षों बाद भी समाज उन्हें याद करे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ 37 करोड़ 66 लाख लागत से निर्मित एकीकृत पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, भौंरी के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने यहाँ प्रशिक्षुओं को सफलता के सूत्र बताते हुये कहा कि सफल पुलिस अधिकारी वह है जिसका खौफ हो और उसका आमजन में व्यवहार पुष्प की तरह कोमल हो। उन्होंने भगवत गीता का उल्लेख करते हुये कहा कि सात्विक कार्यकर्ता वह है जो कि निष्पक्ष, धैर्यवान, उत्साह से भरा हो तथा निर्विकार रहे।

श्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों के लिये पाँव में चक्कर, मुँह में शक्कर, सीने में आग और माथे पर बर्फ का संदेश देते हुये कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर दौरे करना चाहिये। आम जनता के साथ में उसका व्यवहार विनम्र होना चाहिये। अपराध मुक्त समाज की ललक और ठण्डे दिमाग से निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिये।

श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को डाकू समस्या से मुक्त, नक्सलवाद को रोकने, प्रदेश में एक भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं होने के लिये सराहना करते हुये कहा कि मुझे मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है। प्रदेश की पुलिस ने महिलाओं के प्रति अपराधों की जाँच और सजा दिलाने के कार्य में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। परिणामस्वरूप तीन माह की अवधि में सात अपराधियों को मृत्युदण्ड की सजा हुई। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे देश भक्ति जनसेवा का नारा कभी न भूलें। ऐसा प्रयास करें की मध्यप्रदेश की धरती में अपराधी न रहें।

कार्यक्रम को गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता संबोधित करते हुये कहा कि शांति व्यवस्था, जन विश्वास और विकास के लिये पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों के लिये बड़ी संख्या में आवास बनाये जा रहे हैं तथा नई भर्तियाँ की जा रही हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में 70 प्रतिशत सनसनी खेज मामलों में सजा हुई है। उन्होंने समय सीमा और और निर्धारित बजट से कम में निर्माण कार्य पूरे करने के लिये हाउसिंग बोर्ड की सराहना की। कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री एस.एस.लाल ने भी संबोधित किया। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री संजय राणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक श्री जितेन्द्र डागा, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आई.एस.दाणी भी उपस्थित थे।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु को देने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री बी.मारया कुमार को तलवार भेंट की। मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. वीरेन्द्र मोहन कंवर ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिये प्रस्तुत अपनी पी-एच.डी. शोध प्रबंध की प्रति मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट की। श्री चौहान ने प्रशिक्षण संस्थान की विजिटर बुक में लिखा कि आज की आवश्यकता के अनुरूप यह प्रशिक्षण संस्थान हमारे अधिकारियों को कर्त्तव्यनिष्ठ, साहसी, ईमानदार बनाकर देशभक्ति जन सेवा के नारे को साकार करेगा।

निष्पक्षता, धैर्य, उत्साह और निर्विकारता सात्विक कार्यकर्ता के गुण Reviewed by on . अधिकारी का कार्यकाल ऐसा होना चाहिये कि वर्षों बाद भी समाज याद करे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एकीकृत पुलिस प्रशिक्षण संस्थान भौंरी का लोकार्पण   मुख्यमं अधिकारी का कार्यकाल ऐसा होना चाहिये कि वर्षों बाद भी समाज याद करे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एकीकृत पुलिस प्रशिक्षण संस्थान भौंरी का लोकार्पण   मुख्यमं Rating:
scroll to top