चंडीगढ़, 4 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने कुश्ती में अब तक की सबसे ज्यादा इनामी राशि की घोषणा करते हुए प्रदेश में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की इनामी राशि एक करोड़ करने की घोषणा की है।
हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा, “शहिद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की याद में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता ‘भारत केसरी दंगल’ की इनामी राशि एक करोड़ रुपये होगी, वहीं उपविजेता को 50 लाख रुपये, और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 25 लाख रुपये इनामी राशि दी जाएगी जोकि अभी तक की सबसे अधिक इनामी राशि है।”
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गुडगांव के ताउ देवीलाल स्टेडियम में 21 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा।
विज ने कहा, “हरियाणा में पहली बार इस तरह की किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह वार्षिक प्रतियोगिता है।”
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का फाइनल 23 मार्च को भगत सिंह के शहीद दिवस पर किया जाएगा।
विज ने बताया, “पहला स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।”
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी की न्यूनतम आयु सीमा एक जनवरी 2016 तक 17 साल होनी चाहिए। खिलाड़ी का वजन 80 किलोग्राम होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पिछले तीन सालों में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन श्रेणी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हों।
विज ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त हरियाण केसरी और हिन्द केसरी, सभी राज्यों की राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी, राष्ट्रीय खेलों और सेना की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी। सर्विस खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी, रेलवे की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी, अखिल भारतीय अंतरविश्वद्यिालय प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी और भिन्न तरह के पुलिस बल के खिलाड़ी भी शामिल हैं।