कोसीकलां। ज्येष्ठ शनि अमावस्या पर शनिदेव धाम कोकिलावन में आठ जून को श्रद्धालुओं का संगम होगा। लाखों श्रद्धालु सूरज कुंड में डुबकी लगायेंगे और शनिदेव के दर्शन करेंगे। मेले की व्यवस्थाओं में पुलिस प्रशासन जुट गया है।
आठ जून को पड़ रही शनि अमावस्या के अवसर पर शनिदेव धाम में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। मेले को लेकर शनिदेव धाम कोकिलावन में तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस बार शनि अमावस्या पर पहले की अपेक्षा अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्थिति को भांपकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिदेव धाम को मेले से पहले ही सुरक्षा से लैस कर लिया जाएगा। इसके लिए खाका खींचा जा रहा है। श्रद्धालु शनिदेव धाम में सही तरह से पहुंच सकें और परिक्रमा, स्नान व पूजा सही ढंग से कर सकें इसके लिए भी व्यवस्थाओं का खाका खींचा जा रहा है।
पुलिस – प्रशासन शनि अमावस्या के मेले को लेकर सतर्क हो गया है। प्रशिक्षु सीओ अतुल कुमार यादव व्यवस्थाओं का खाका खींचने में जुटे हुए हैं। उधर मंदिर प्रशासन ने भी शनि अमावस्या को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दिन शनिदेव धाम कोकिलावन में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।