Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अजा, जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ेंगे तो उनका खर्चा सरकार उठायेगी | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » धर्मंपथ » अजा, जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ेंगे तो उनका खर्चा सरकार उठायेगी

अजा, जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ेंगे तो उनका खर्चा सरकार उठायेगी

cm_ujjain_kabirमुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में कबीर प्रकटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज उज्जैन में सद्गुरू कबीर साहेब प्रकटोत्सव महाकुंभ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अजा जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करेंगे तो उनका खर्च भी अब सरकार वहन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियाँ बताई और कहा कि हम सब आपस में प्रेम बांटें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील की कि जनता की सेवा कर अपना जीवन धन्य करें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय” के दोहे को चरितार्थ करते हुए कहा कि पढ़ाई तभी पूर्ण होती है जब प्रेम हो। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो, उनके विकास के लिये हम सब मिलकर प्रेम के साथ आगे बढ़कर काम करें। राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये निरन्तर काम कर विकास का कार्य कर रही है। गरीब कर्जे में न डूबे, ऐसा प्रयास सरकार कर रही है। रेगिस्तान न बने, इसलिये राज्य सरकार ने नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना लागू कर तेज गति से काम चल रहा है। योजना के पूर्ण होने पर नर्मदा का पानी शिप्रा में और शिप्रा नदी के अलावा अन्य नदियों में लाने का प्रयास कर मालवा को हराभरा बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के विकास में हम सबकी भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील की कि वे अहंकार मन में न लायें, विकास के कामों में हाथ बंटाकर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें। उन्होंने पद्मश्री कबीर भजन गायक श्री प्रहलाद टिपानिया के भजन सुनकर मंत्रमुग्ध होकर कहा कि वे कबीर की वाणियों को जन-जन तक सदैव पहुंचाते रहें और लोगों में ज्ञान बांटते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिये सरकार 15 रुपये किलो गेहूं खरीद कर गरीबों को एक रूपये किलो गेहूं, दो रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो आयोडीनयुक्त नमक देने का काम भी राज्य सरकार ने एक जून से लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की आँखों में आंसू राज्य सरकार देखना कतई पसन्द नहीं करेगी।

कार्यक्रम में गुजरात से पधारे महन्त चरणदास बापू साहेब ने भी अपना आशीर्वचन जनसमुदाय को देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हृदय में कबीर के आदर्श कूट-कूट कर भरे हैं। आपने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार सर्वहारा के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। मानव जाति एक है, इसलिये सन्त-महन्त की वाणियों को सुनकर कबीर के बताये हुए रास्ते पर चल कर अपना जीवन धन्य करें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की योजना की प्रशंसा की। स्वागत भाषण राज्यसभा सदस्य श्री थावरचन्द गेहलोत ने दिया और कहा कि राज्य सरकार शोषित पीड़ितों को नशामुक्ति से दूर रहने और प्रदेश के विकास में सहभागिता करने के उद्देश्य से सन्त रविदास जयन्ती, सद्गूरू कबीर साहेब प्रकटोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित कराने में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाबा जय गुरूदेव के उत्तराधिकारी से भेंट की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मक्सी रोड स्थित पिंगलेश्वर आश्रम में तीन दिवसीय सत्संग में शामिल होकर बाबा जयगुरूदेव के उत्तराधिकारी पं.उमाकान्त तिवारी से भेंट कर आशीर्वचन लिया।

अजा, जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ेंगे तो उनका खर्चा सरकार उठायेगी Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में कबीर प्रकटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज उज्जैन में सद्गुरू मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में कबीर प्रकटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज उज्जैन में सद्गुरू Rating:
scroll to top