राज्यपाल श्री यादव, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अगवानी, विमान तल पर हुआ आत्मीय स्वागत
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर आज प्रदेश की राजधानी भोपाल आगमन हुआ। राजा भोज विमान तल पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति की अगवानी की। पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
राष्ट्रपति श्री मुखर्जी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान राजदूत से प्रात: 11.24 मिनिट पर भोपाल पहुँचे। उनके साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री व्ही. नारायण सामी तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी भी आये। विमान तल पर सेना के 200 जवान की टुकड़ी ने राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड आफ ऑनर का नेतृत्व ब्रिगेडियर श्री चावला कर रहे थे। राष्ट्रपति ने सेना की खुली जीप से गार्ड का निरीक्षण किया।
विमान तल पर लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री श्री राघवजी, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जनसंपर्क, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, गृह मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह, श्री रामेश्वर नीखरा, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबेे, मेजर जनरल श्री के.एच.सिंह सहित प्रशासन, पुलिस एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति श्री मुखर्जी भोपाल में अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय की आधार-शिला रखेंगे। वे यहाँ राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे तथा जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम राजभवन में होगा।
यात्रा के दूसरे दिन 7 जून को प्रात: जबलपुर होते हुए झोतेश्वर जायेंगे। वहाँ श्री मुखर्जी शंकराचार्य नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे। यहाँ से राष्ट्रपति प्रदेश की जीवन रेखा पावन नर्मदा नदी के उद्गम-स्थल अमरकंटक जाकर इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वे अमरकंटक से जबलपुर होते हुए वापस भोपाल आयेंगे तथा राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
मध्यप्रदेश में अपनी इस यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन 8 जून को प्रात: राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी इन्दौर जायेंगे। वहाँ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रथम दीक्षांत समारोह में शिकरत करेंगे। इसी दिन राष्ट्रपति इन्दौर से उज्जैन जायेंगे तथा ज्योर्तिलिंग भूत भावन भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति उज्जैन से इन्दौर आकर देवी अहिल्या विमान तल से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।