नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने 2016-17 के आम बजट की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक, जनमुखी तथा विकास का बजट कहा है।
उन्होंने बजट में 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत तीन हजार स्टोर खोलने का स्वागत किया और कहा कि इससे पूरे देश में जनसाधारण को उचित मूल्य पर अच्छी किस्म की जनेरिक दवाइयां मिलेंगी।
अहीर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में 108 जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया। यह केंद्र लोगों को कम कीमत की दवाइयां उपलब्ध कराएगी। स्टोरों पर चिकित्सा उपकरण तथा सर्जरी उपकरण भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि स्टोरों में ब्रांडशुदा महंगी दवाइयों के बराबर दवाइयां मिलेंगी और कुशल लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
अहीर ने कहा कि प्रस्तावित जन औषधि स्टोर आईटी अप्लीकेशनों से जोड़े जाएंगे ताकि दवाओं की उपलब्धता की निगरानी की जा सके।