जम्मू। पाकिस्तान के सिंध व पंजाब प्रांत से आए हिंदू श्रद्धालु भारत में माता वैष्णो देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने पर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार रात को अमृतसर के लिए रवाना हो गया। वहां पर वे श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे और पाकिस्तान लौट जाएंगे।
पाकिस्तान से 181 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था आठ मई को भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आया था, जो एक जून को जम्मू में आकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गया। जम्मू रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें यहां पर आकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करके काफी खुशी हुई। पाकिस्तान के सिंध में कोई गड़बड़ी नहीं है और वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय को तंग करने जैसी कोई बात नहीं है। हर साल हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करता है और एक महीने का वीजा मिला होता है।
सिंध प्रांत के कश्मोर गांव से आए ज्ञान चंद ने कहा कि हालात सामान्य है। अल्पसंख्यक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। सिंध में एतिहासिक गुरुद्वारे हैं और समय समय पर श्री गुरु नानक देव जी व अन्य गुरुओं के गुरु पर्व व अन्य समारोह आयोजित किए जाते है। नगर कीर्तन निकाले जाते हैं लेकिन दिक्कत जैसी कोई बात नहीं है। वाज देव, भीषम मखीजा का कहना है कि भारत में धार्मिक स्थलों के दर्शन करके काफी खुशी हुई है। अब अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे।