मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया में किया योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अन्नपूर्णा योजना से गरीबों के चेहरे पर खुशहाली आयेगी। अब गरीबों को एक दिन की मजदूरी में महीने भर का राशन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरी की शेष राशि से मजदूर के अन्य जरूरी खर्च चल सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज उमरिया में अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 55 करोड़ लागत के 36 विकास/निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
उमरिया में आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्तोदय मेले में 17 हजार 360 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 4 करोड़ 17 लाख के आर्थिक सहायता प्रपत्र भी वितरित किये।
इस मौके पर खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारस जैन, जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह मरावी, विधायक श्री ज्ञानसिंह, श्रीमती मीना सिंह एवं श्री सुन्दर सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार महत्वाकाँक्षी अन्नपूर्णा योजना पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। इसी दिन राशन की दुकान से एक साथ सभी पात्र निर्धन व्यक्तियों को खाद्यान्न सस्ते दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं रहेगी, उन्हें जेल जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को अब जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो व्यक्ति वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं, उन्हें पट्टे दिये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि गरीब का स्वयं का मकान हो, इसके लिये आवास कुटीर के अंतर्गत बैंक से 3 लाख रुपये तक का फायनेंस करवाया जायेगा। इसमें 70 हजार रुपये अनुदान की राशि होगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद को मदद पहुँचाई जा रही है। पहले मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना में केवल 2 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ करता था जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 60 करोड़ किया है।
मानपुर एवं चंदिया में खुलेगा कॉलेज
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ मौके पर चंदिया में इसी सत्र से कॉलेज खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मानपुर में भी शीघ्र कॉलेज प्रारंभ होगा। श्री चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत मानपुर जल्द ही नगर पंचायत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उमरिया शहर में बुनियादी सुविधाओं के 27 करोड़ के काम करवाये जायेंगे।