Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » रेसुल पुकुट्टी को ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए गोल्डन रील अवार्ड

रेसुल पुकुट्टी को ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए गोल्डन रील अवार्ड

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए गोल्डन रील अवार्ड जीता है।

पुकुट्टी को मोशन पिक्चर्स एडिटर्स 63वें वाार्षिक गोल्डन रील अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकन मिला था। उन्हें ये नामांकन ‘अनफ्रीडम’ और ‘इंडियाज डॉटर’ फिल्मों के लिए मिले थे। ये दोनों ही फिल्में भारत में प्रतिबंधित हैं।

पुकुट्टी को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि एवं संगीत संपादन : टीवी वृत्तचित्र लघु प्रारूप का पुरस्कार मिला है।

उन्होंने रविवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “हमने गोल्डन रील अवार्डस में ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए पुरस्कार जीता है। एशिया में पहली बार भारत को गोल्डन रील अवार्ड मिला है।”

‘इंडियाज डॉटर’ राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को चतली बस में 23 वर्षीया प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है।

पुकुट्टी ने यह अवार्ड दुष्कर्म पीड़िता ‘निर्भया’ को समर्पित किया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यह सच है कि यह मुझे मिला है। यह भारत के युवाओं की सच्ची भावना के लिए है। मैं यह पुरस्कार निर्भया को समर्पित करता हूं।”

इस कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजेलिस में शनिवार को हुआ था।

रेसुल पुकुट्टी को ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए गोल्डन रील अवार्ड Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'इंडियाज डॉटर' के लिए गोल्डन रील अवार्ड जीता है।पुकुट्टी को नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'इंडियाज डॉटर' के लिए गोल्डन रील अवार्ड जीता है।पुकुट्टी को Rating:
scroll to top