रियो डी जेनेरियो, 27 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर रिकाडरे ओलिविएरा अब सांतोस में ही रहेंगे। वह चीनी क्लब बीजिंग गुआन में शामिल होने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का ट्रांसफर विंडो शुक्रवार को बंद हो गया और 35 वर्षीय खिलाड़ी ओलिविएरा के साथ चीनी क्लब का करार संभव नहीं हो पाया।
सांतोस क्लब के अध्यक्ष मोडेस्टो रोमा जूनियर ने पहले कहा था कि रिकाडरे करीब 1.2 करोड़ यूरो (1.325 करोड़ डॉलर) में बीजिंग गुआन में शामिल हो सकते हैं।
इस करार के असफल होने के बाद ओलिविएरा ने कहा कि वह अपने क्लब सांतोस में ही रहेंगे।
सांतोस के साथ रिकाडरे का करार 2017 के सत्र में पूरा होगा।