टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को प्रतिष्ठित आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप शील्ड और 1,75,000 डॉलर का चेक प्रदान किया गया. धोनी को यह सम्मान एक अप्रैल को जारी अंतिम सूची में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया के नेतृत्व करने के लिए दिया गया.
2002 में वर्तमान वरीयता प्रणाली शुरू होने के बाद से पहली बार भारत इस अंकतालिका में टॉप पर पहुंची है. कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद धोनी को यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने प्रदान किया.
इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘इस महान उपलब्धि पर मैं बहुत गौरवान्वित हूं. टॉप पर होना हम सबके लिए अपनी मेहनत के लिए मिले फल के जैसा है, और मुझे उम्मीद है कि यह महज शुरुआत है. दुनिया में सर्वोच्च होना खेल के प्रति भी सम्मान पैदा करता है तथा जिस प्रकार हमने इस खेल को खेला और खेल के दौरान हमने जैसा व्यवहार किया उसके प्रति भी सम्मान प्रदान करता है.’
धोनी ने आगे कहा, ‘टॉप पर पहुंचने के लिए आपको लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होता है और मुझे लगता है कि हमने लंबे समय में इस निरंतरता को हासिल किया है. हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के सदस्यों ने जो हासिल किया उसका मुझे गर्व है.’
भारत ने एक अप्रैल 2012 से एक अप्रैल 2013 के बीच 13 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में आठ में जीत हासिल की.