Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चांडी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए दिल्ली की अदालत में अर्जी

चांडी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए दिल्ली की अदालत में अर्जी

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। केरल में सोलर पैनल आवंटन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी व अन्य दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की गई।

महानगर दंडाधिकारी राकेश कुमार रामपुरी ने शुक्रवार को याचिका पर विचार करते हुए इस मामले में दिल्ली पुलिस से अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की और सुनवाई की अगली तारीख 31 मार्च तय कर दी।

अदालत चांडी, थॉमस कुरुविला और मामले की मुख्य अभियुक्त सरिता एस. नायर के खिलाफ प्राथमिकी के लिए दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

यह याचिका भ्रष्टाचार-रोधी कार्यकर्ता व खुद को सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘नवोदयम’ का सदस्य बताने वाले दिलीप नामक व्यक्ति ने दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि शिकायतकर्ता व उसके संगठन को पता चला है कि 27 दिसंबर, 2012 को सरिता एस. नायर नामक अभियुक्त चार पहिये वाली एक गाड़ी से चालक के साथ दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक पार्किं ग स्थल पर आई। साथ में एक अज्ञात व्यक्ति भी था। सरिता की योजना के मुताबिक ये लोग केरल सरकार के अधिकारियों, बड़ी हस्तियों, व मंत्रियों तक रिश्वत पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने नकद रकम अभियुक्त संख्या 1 (कुरुविला) व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों, बड़ी हस्ती के प्रतिनिधियों व एजेंटों को हस्तांतरित कर दी।

अधिवक्ता के.वी. श्रीमिथुन द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि सरिता नायर ने मुख्यमंत्री चांडी के करीबी व्यक्ति कुरुविला से सांठगांठ कर सस्ती दर पर सौर ऊर्जा उपकरण लगाने के नाम पर लोगों से बड़ी रकम वसूल की थी।

सरिता नायर ने सुनियोजित तरीके से लोगों से करोड़ों रुपये वसूल किए थे और उन्हें सब्सिडी दिलाने की पेशकश भी की थी, जबकि उसके पास जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत ऐसा करने अधिकार नहीं था।

याचिका में कहा गया है कि सरिता नायर ने गलत तरीके से वसूले गए 1.90 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री चांडी की मांग पर कुरुविला को दिल्ली के चांदनी चौक की पार्किं ग में दिए।

याचिकाकर्ता ने कहा कि सरिता नायर के बयान से इस बात की पुष्टि हुई है।

दिलीप ने कहा कि उसने कोतवाली पुलिस थाने में इसी महीने 1 फरवरी को शिकायत दी थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया।

चांडी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए दिल्ली की अदालत में अर्जी Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। केरल में सोलर पैनल आवंटन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी व अन्य दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। केरल में सोलर पैनल आवंटन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी व अन्य दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने Rating:
scroll to top