देहरादून। ढोल-दमाऊ के संग श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली जब हरकी पौड़ी से गंगा स्नान के बाद द्रोणनगरी पहुंची तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर निगम परिसर का माहौल ही बदला-बदला सा नजर आ रहा था। पूरे परिसर में भक्त डोली के दर्शन को आतुर थे। यह डोली दोपहर बाद ऋषिकेश रवाना हो गई।
श्री विश्वनाथ जगदीशिला पर्यटन विकास समिति पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव के तत्वावधान में चारधाम यात्रा के लिए निकली श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा गाजे-बाजे संग हरकी पौड़ी से रवाना हुई। रास्ते में डोईवाला, लक्ष्मीनारायण मंदिर धर्मपुर में भक्तों ने इसका स्वागत किया। अपराहन करीब एक बजे डोली नगर निगम पहुंची, जहां मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, मेयर विनोद चमोली, पूर्व विधायक रणवीर वर्मा, सपा नेता विनोद बड़थ्वाल और अन्य भक्तों ने दर्शन किए। यात्रा के संयोजक पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और समिति के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला ने बताया कि यह यात्रा नवादा, थानो चौक रायपुर से होते हुए ऋषिकेश पहुंच कर वहां विश्राम करेगी।
बद्री-केदारनाथ धाम के बाद डोली विभिन्न तीर्थो का भ्रमण करते हुए 21 जून को गंगा दशहरा पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद यात्रा विश्राम लेगी।