पटना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में वर्ष 2016-17 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में कुल 1,44,696 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में सर्वाधिक जोर शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा पर दिया गया है।
बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद पहला बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने राज्य में शिक्षा क्षेत्र में विकास का दावा करते हुए कहा कि साईकिल योजना के बाद अब सरकार सभी छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड देने तथा कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई देने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 21,897़ 02 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा राज्य में युवाओं के लिए 500 करोड़ रुपये का वेंचर फंड गठित किया जाएगा।
मंत्री ने बजट में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 1,754 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा, जबकि स्वास्थ्य विभाग के लिए 8,234़ 70 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही।
राज्य में उर्जा विभाग के लिए 14,367़ 84 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखते हुए कहा गया है कि बिहार में सभी घरों में निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
कृषि विभाग के लिए 2,718 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। बजट में किशनगंज में कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव है।
समाज कल्याण विभाग के लिए 5017़10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
विधानसभा में सिद्दीकी के बजट पेश करने के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कई मौकों पर टोकाटोकी भी की।
इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद भाजपा सदस्यों ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया।