लखनऊ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को विधानसभा में मुजफ्फरनगर दंगे के बाद हुए एक स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में निजी चैनल के पत्रकारों को पेश होने को कहा गया था।
पत्रकारों ने पत्र लिखकर हालांकि शुक्रवार को हाजिर न होने के लिए अनुमति मांगी थी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने खासा विरोध किया, जबकि बसपा और सपा दोनों ही इस मुद्दे पर एक साथ खड़े दिखे।
भाजपा की असहमति से नाराज कैबिनेट मंत्री आजम खान ने इस्तीफे की पेशकश कर डाली।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगे के बाद हुए एक स्टिंग ऑपरेशन में एक मंत्री पर आरोप लगाए गए थे, जिसे विधानसभा की जांच कमेटी ने गलत पाया था।
इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय निजी चैनल के पत्रकारों को चार मार्च को तलब किया है।